नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार आठवें दिन बड़ी बढ़ोतरी की। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 62 पैसे बढ़कर 75.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो इस साल 13 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी 64 पैसे बढ़कर 74.03 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। यह आठ दिन में सबसे बड़ी वृद्धि है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक सप्ताह के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। आठ दिन में दिल्ली में पेट्रोल 4.52 रुपए यानी 6.34 प्रतिशत और डीजल 4.64 रुपए यानी 6.69 प्रतिशत महंगा हो चुका है।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा 7.02 प्रतिशत सस्ता हुआ है। इसकी कीमत 42.07 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 39.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। छह सप्ताह बाद ब्रेंट क्रूड की दाम में साप्ताहिक गिरावट देखी गई है।