नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वर्चुअल (ऑनलाइन) रैली से जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की किस्मत बदलेगी। यहां का विकास हमारी प्राथमिकता है। थोड़ा इंतजार कीजिए, जल्द ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से ही यह मांग होगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं। वे कहेंगे कि पाकिस्तान के बजाय भारत के साथ रहते तो अच्छा होगा। जिस दिन ऐसा होगा, हमारा संकल्प भी पूरा होगा।
भारत-चीन सीमा विवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भी विवाद पैदा हुआ है, उसपर इस समय सैन्य लेवल पर बात जारी है। चीन ने भी इच्छा व्यक्त की है कि बातचीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। हमारी कोशिश भी यही है कि सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाए। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं विपक्ष को बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार किसी को भी इस मामले में अंधेरे में नहीं रखेगी।’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘दुनिया के कई मजबूत देश कोरोना महामारी के कारण लड़खड़ा गए हैं। भारत में प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और कई बड़े और अहम फैसले लिए। भारत ने कोरोना संकट के दौरान अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के ढांचे को भी अधिक मजबूत किया है।’
राजनाथ के मुताबिक, कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाना 1952 से ही भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल रहा है। राजनीतिक पार्टियां कहती थीं कि ये मुद्दे भाजपा सिर्फ राजनीति करने के लिए यह मुद्दे उठाती है। हमने सरकार में आने 100 दिन के अंदर इसे हटा दिया। यह साबित कर दिया कि भाजपा जो कहती है वो करती है। हम भारत की राजनीति में भरोसा टूटने नहीं देंगे। किसी ने कहा है ‘‘मोदी दर्द की रात गई, गम का खजाना भी गया, मोदी तेरे हिम्मत से दाद पुराना भी गया। अनुच्छेद 370 बहुत पुराना दाद था, जो अब खत्म हो गया है।’’
उन्होंने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कूटनीतिक और सेना के स्तर पर बातचीत जारी है। चीन ने आपसी बातचीत से मसले हल करने की इच्छा जाहिर की है। मैँ विपक्षी पर्टियों से कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी किसी को अंधेरे में नहीं रखेगी। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि राष्ट्रीय गौरव से किसी तरह का समझौता नहीं होगा। जुलाई तक राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच जाएंगे। इससे हमारी एयरफोर्स की ताकत बढ़ेगी। हम किसी को डराने के लिए नहीं,बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए ताकत बढ़ा रहे हैं।