श्रीनगर। कश्मीर के सुधरते हालात से हताश आतंकियों ने गुरुवार को शोपियां में हमला कर सेब लेने आए दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी। हमले में एक अन्य चालक जख्मी है और एक लापता भी बताया जा रहा है। इसके अलावा आतंकियों ने दो ट्रकों और एक लोड कैरियर को आग लगा दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया है। इसी बीच, पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग और दक्षिण कश्मीर के भीतरी इलाकों में सेब लेने गए चालकों को उनके वाहनों समेत निकटवर्ती सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में अन्य राज्यों के ट्रक चालकों और सेब व्यापारियों पर तीसरा आतंकी हमला है।राज्य पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि शोपियां के चित्रीगाम में आतंकियों ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के ट्रकों रोक उन पर पर अंधाधुंध फाय¨रग की। इसमें दो ट्रक चालकों की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया। मारे गए दो ट्रक चालकों में एक की पहचान इलियास खान पुत्र नजर खान निवासी अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार दूसरा चालक भी राजस्थान का रहने वाला है। वहीं, घायल ट्रक चालक जीवन ¨सह, निवासी गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है। राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों का निशाना बने ट्रक चालक बिना सुरक्षाबलों को सूचित किए शोपियां के भीतरी इलाके जैनपोरा में अंधेरा होने के बाद अपने वाहन लेकर आ गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आतंकी वहां से भाग निकले थे। पुलिस ने घायल ट्रक चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दो ट्रक चालकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है।