नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के चलते एक तरफ जहां अधिकतर लोगों अपने घरों में हैं तो वहीं दूसरी तरफ भूकंप भी लगातार लोगों को डरा रहा है। राष्ट्रीय भूगर्भ केन्द्र (National Centre of Seismology) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दो बार गुजरात की धरती भूकंप के झटके से दहल उठी। सोमवार की दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर दक्षिणी गुजरात के राजकोट में भूकंप के 4.4 रिएक्टर स्केल की तीव्रता आंकी गई।
भूगर्भ गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए बनी सरकार के नोडल एजेंसी की वेबसाइट के अनुसार, गुजरात में आए इस भूकंप का केन्द्र राजकोट से 85 किलोमीटर उत्तर पश्चिम था।
इससे एक दिन पहले गुजरात के राजकोट में शनिवार की रात 5.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बाहर उनके लिए एक और मुसीबत खड़ी थी। कई जगहों पर बारिश हो रही थी। भूकंप के झटकों से कुछ जगहों पर छत का हिस्सा टूटकर गिर गया। वहीं, कहीं सड़क पर खड़ी कार हिलने लगी, जिसका वीडिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।