लखनऊ। सोमवार की सुबह सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आवास के बाहर की छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हाथ में तख्तियां थीं जिसमे लिखा था कि बॉयकॉट एलयू एग्जाम, साथ ही उनका कहना था कि इस कोरोना काल में विवि की फीस, होस्टल की फीस माफ हो, साथ ही उन्हें प्रमोट किया जाए। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स की तरफ से लगातार ये मांगे उठ रहीं थी कि उन्हें प्रमोट किया जाए और इसी को लेकर आज उन्होंने उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव भी किया।
हालांकि धारा 144 के चलते पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को यहां से हटाया। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर स्टूडेंट्स की ये मांगे पूरी होती है कि नही क्योंकि शासन द्वारा लगातार ये कहा जा रहा है कि व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त करके ही हम छात्रों की परीक्षा कराएंगे।