नई दिल्ली। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो स्टाफ के लापता होने के मामले में सोमवार (15 जून) को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी सोमवार (15 जून) सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए।
सूत्रों ने कहा कि उनका पता नहीं चल पाया है और कहा कि भारत ने दोनों कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस मामले को पाकिस्तानी समकक्षों के समक्ष उठाया है। सूत्रों ने कहा, “केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दो ड्राइवर एक वाहन के साथ ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंचे। तब से वे लापता है।”
यह घटना कुछ ही दिनों पहले भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया का पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पीछा करने की घटना के बाद हुई है, जिसमें बाइक सवार लोगों द्वारा अहलूवालिया का पीछा किया गया था और डराया-धमकाया गया था। यह घटना 4 जून को हुई थी। माना जा रहा है कि पीछा करने वाले इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के आदमी थे।