लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से निपटने के इंतजामों को लेकर टीम-11 के साथ बैठक की। बैठक के बाद योगी ने जून महीने के अंत तक प्रदेश में डेढ़ लाख कोविड बेड का इंतजाम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 20 जून तक टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 20 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन करने का प्रयास करें। प्रदेश में अभी कोरोना वायरस के दस से 15 हजार टेस्ट रोज होते हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार की सटीक जानकारी के लिए रेंडम टेस्टिंग कराएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम 11 के साथ कोरोनावायरस को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने टीम 11 की बैठक में अफसरों को जून के अंत तक कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाकर डेढ़ लाख करने का निर्देश दिया। इनमें सरकारी अस्पतालों की संख्या अधिक है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतते हुए अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें कि लोगों को आवश्यक सुविधाओं की प्राप्ति में कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि शहर के साथ ही गांव में भी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।