नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 81 हजार 537 हो गई है। उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। यह जानकारी शुक्रवार को उनके ऑफिस ने दी। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ गया है। दो दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल वह राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।
सत्येंद्र को सोमवार रात तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका जताई गई थी। हालांकि, उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
देश में कोरोनावायरस टेस्ट की अलग-अलग कीमतों पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि सभी राज्यों में कोरोना के टेस्ट की फीस एक होनी चाहिए। कहीं टेस्ट की 2200 में तो कहीं 4500 रुपए में हो रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई खुद नोटिस कर की। जस्टिस अशोक भूषण ने कहा को सभी राज्यों के लिए एक फीस तय करनी चाहिए। इसके लिए सभी राज्य मिलकर काम करें।