नई दिल्ली। क्रूड की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को लगातार 15वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की। इस कारण अब आम आदमी को इन दोनों ईंधन के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 35 पैसे बढ़कर 79.23 रुपए प्रति लीटर हो गई, जो 01 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल के मूल्य में 60 पैसे की वृद्धि के साथ यह रिकॉर्ड 78.27 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 15 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 7.97 रुपए यानी 11.18 फीसदी और डीजल 8.88 रुपए यानी 12.80 फीसदी महंगा हो चुका है।
पिछले 15 दिनों में तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में अधिक बढ़ोतरी की है। इस कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों का अंतर भी घट रहा है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 79.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.27 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। इस प्रकार दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत का अंतर 1 रुपए से भी कम रह गया है। दिल्ली सरकार की ओर से वैट में बढ़ोतरी के कारण यह अंतर कम हुआ है। हालांकि, देश के अन्य महानगरों में दोनों ईंधन की कीमतों में 7 से 10 रुपए का अंतर बना हुआ है।