लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बीएड प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया। यह परीक्षा प्रदेश के 60 जनपदोंं में आयोजित की जाएगी। हांलाकि यह पहले यह 16 जिलों में होनी थी। पूर्व में यह परीक्षा 8 व फिर 22 अप्रैल को होनी थी। लेकिन कोविड-19 के कारण यह स्थगित कर दी गयी थी।
इस परीक्षा में चार लाख 32 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे । 1.1लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प चुना है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का शिड्यूल कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दी गई है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस साल करीब साढ़े चार लाख आवेदन आएं हैं। उन्हें प्रवेश पत्र आनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करा रहा है। कोरोना के चलते ही परीक्षा के आयोजन में इस बार कोरोना के प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन होगा।