लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया है। जेल में बंद दोनों आरोपियों युसूफ खान पुत्र इशरत खान पठान निवासी फतेहपुर और सैयद आसिम अली पुत्र हातिम अली निवासी नागपुर को नोटिस दे दिया गया है।
बता दें कि लखनऊ में 18 अक्तूबर 2019 को नाका इलाके में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में शूटरों ने .32 बोर के असलहे का प्रयोग किया था। हालांकि शूटरों की गोली कमलेश को नहीं लगी थी। इसके बाद उनका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या, सबूत छिपाने व जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मूलरूप से सीतापुर के महमूदाबाद कस्बा निवासी कमलेश तिवारी खुर्शीदबाग में परिवार संग रहते थे। 18 अक्तूबर 2019 को दोपहर में दो युवक उनसे मिलने आए थे। इसके बाद घर के अंदर ही तिवारी की हत्या कर दी थी।