भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने फेसबुक के जाधू होल्डिंग एलएलसी (Jaadhu Holding LLC) द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99
फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। फेसबुक और जियो के बीच यह सौदा अप्रैल में हुआ था लेकिन मंजूरी अब मिली है।
फेसबुक और जियो के बीच यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये में हुआ है, हालांकि अप्रैल में इस निवेश की घोषणा करते हुए जियो ने जाधू होल्डिंग
एलएलसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
जाधू होल्डिंग एलएलसी फेसबुक के स्वामित्व वाली एक कंपनी है जिसका उदय इसी साल मार्च में हुआ है। इस कंपनी ने भारत से पहले किसी भी देश की किसी भी कंपनी में निवेश नहीं किया है। सीसीआई ने इस मंजूरी की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की है। यह सौदा पिछले सप्ताह एंटीट्रस्ट रिव्यू के तहत आया था।
बता दें कि महज दो महीने में जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। यह निवेश फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडाला, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीपीजी और एल कॉटन जैसी कंपनियों ने किया है। जियो ने इन वैश्विक कंपनियों को अपनी कुल 24.70 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही सऊदी अरब पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सऊदी का आज तक का सबसे बड़ा निवेश है। यह निवेश पीआईएफ की रणनीति और कंपनियों में निवेश के अनुरूप है जो उनके विजन 2030 के तहत निवेश कर रहा है।