स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने अपने शानदार डिवाइस 9ए (Honor 9A) के ग्लोबल वेरिएंट को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 6.3 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑनर 9ए स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Honor 9A की कीमत
ऑनर 9ए स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 यूरो (करीब 12,000 रुपये) है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 1 जुलाई 2020 से शुरू होगी।
Honor 9A की स्पेसिफिकेशन
ऑनर 9ए स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी6765 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Honor 9A का कैमरा
यूजर्स को ऑनर 9ए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Honor 9A की बैटरी
ऑनर ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम, वाई-फाई, 4जी LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 37 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।