नई दिल्ली। देशभर में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 21 दिनों से डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने शनिवार को एक बार फिर तेल की कीमतों को बढ़ाया है। शनिवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत ने पेट्रोल की कीमत को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है, जब डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ है और 80 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा है।
शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की वृद्धि की गई, इसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए हो गई। वहीं, डीजल की कीमत में हुए 21 पैसे के इजाफे से इसकी कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गई। पिछले 21 दिनों में डीजल 11 रुपए तो पेट्रोल 9.12 रुपए महंगा हो चुका है। बता दें कि बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में लोग विरोध जता रहे हैं।