लखनऊ। राजधानी में कोरोना कहर तेजी से फैलने लगा है। 20 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी, इसमें फैजाबाद रोड क्षेत्र में पांच, ठाकुरगंज में पांच, एलडीए कालोनी में चार, पीएसी में तीन, मडियाव में एक, स्टेट बैक इस्टीट्यूट आफ लर्निग में एक, राजाजीपुरम में एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 587 लोगों के सैम्पल जांच के लिए केजीएमयू भेजा है। विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती 15 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी गयी।
फैजाबाद रोड स्थित चिनहट आयोध्या मार्ग स्थित सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में एक परिवार के चार लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। पति-पत्नी व दो बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इसी अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में एक टीवी चैनल के पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं। इस अपार्टमेन्ट में रहने वाले एलआईसी कर्मी में कोरोना के लक्षण मिले। ऑफिस में ही इनकी जांच की गयी और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद एलआईसी कर्मी की पत्नी व दो बच्चों भी कोरोना संक्रमित पाये गये। यह परिवार इस अपार्टमेंट के ए ब्लाक में रहता है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस ब्लॉक को सील कर लिया। इसके अलावा ठाकुरगंज में भी एक परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। एलडीए कालोनी में चार और पीएसी के तीन जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी है। इसके अलावा स्टेट बैक इस्टीट्यूट आफ लर्निग में एक और राजाजीपुरम में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि की गयी है।
सीएमओ डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण मुक्ति अभियान अजयनगर कमता, सुरेन्द्रनगर, सिल्वर लेन अपार्टमेन्ट आदि क्षेत्रों में चलाया गया। टीम ने 1886 घर का भ्रमण करते हुए 7736 जनसंख्या को आच्छादित किया। इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए 15 रोगियों में केजीएमयूू में 3, आरएसएम में चार, ईएसआई हास्पिटल में आठ मरीजों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।