मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा केस रविवार को 5493 आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही, आज कोरोना संक्रमित 156 मरीजों की मौत सामने आई है। जिसके बाद कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया है।
रविवार को जो 156 मौत सामने आई है उनमें से 60 लोगों की पिछले 48 घंटे के दौरान मौत हुई जबकि 96 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी। रविवार को 2330 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी से दी गई, जिसके बाद राज्य में कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या अब 86,575 हो गई है।
वहीं गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 624 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 31,397 तक पहुंची। संक्रमण के कारण 19 और लोगों की मौत से अब मरने वालों की संख्या 1,809 हुई। अहमदाबाद में कोविड-19 के 211 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,480 हुई, 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,423 हुआ