अफगानिस्तान के हेल्मंद प्रांत में रविवार (28 जून) को सड़क किनारे हुए बम धमाके में एक महिला और दो बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। किसी ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हेल्मंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने कहा कि धमाका वाशेर जिले में हुआ।
इस दौरान वाहन में सवार एक अन्य महिला घायल हो गई। हालांकि उन्होंने महिला की हालत और इस बारे में कुछ नहीं बताया कि क्या वह भी परिवार की सदस्य थी। ज्वाक ने हमले के लिए तालिबान के आतंकवादियों को जिम्मेदार बताया है। अफगानिस्तान में हाल ही में हिंसा में बढ़ोतरी देखी गई है। अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े स्थानीय समूह ने ली है, जो तालिबान और अफगानिस्तान सरकार दोनों से लड़ रहा है।
इससे पहले शनिवार (27 जून) को देश के मानवाधिकार आयोग के दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी जब उनका वाहन राजधानी काबुल में सड़क किनारे रखे बम से टकरा गया था। आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, मृतकों में दाता संपर्क अधिकारी फातिमा खलील (24) और वाहन चालक जावेद फौलाद (41) शामिल थे। इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान से देश में जारी हिंसा को खत्म करने और अंतर-अफगान वातार् शुरू करने के लिए आगे आने का आग्रह किया है। न्यूज के मुताबिक, शनिवार (27 जून) को प्रेसिडेंशियल पैलेस में सीनेटरों से वार्ता के दौरान गनी ने अंतर-अफगान शांति प्रक्रिया के लिए तेज शुरुआत की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रेसिडेंशियल पैलेस ने गनी के हवाले से एक बयान में कहा, “तालिबान द्वारा बढ़ती हिंसा का जिक्र करते हुए, राष्ट्रपति ने जल्द से जल्द अंतर-अफगान वार्ता शुरू करने में मदद के लिए हिंसा खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया।”