दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है। इससे यहां कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सिचुआन की मियानिंग काउंटी में में तूफान के कारण बाढ़ आई। इससे सबसे ज्यादा यिहाई टाउनशिप प्रभावित हुआ है। काउंटी सरकार ने इसकी जानकारी दी है।
बाढ़ के कारण एक राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया, जहां दो वाहन नदी में डूब गए । राहत की बात यह रही कि 7,705 लोगों इलाके से बाहर निकाल लिया गया है। यह क्षेत्र एक सीधी पहाड़ी पर स्थित है, जो तिब्बती पठार, चीन की प्रमुख नदियों के उद्गम स्थल तक जाता है।
आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि जून की शुरुआत से अब तक बाढ़ ने 78 लोगों की जान ले ली है या वे लापता हैं। इससे 1,00,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे करीब 3.5 अरब डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हुआ है।