फ़ैशन। लड़कों के फैशन टिप्स बहुत कम ही लोग दे पाते हैं। क्योंकि ज्यादातर लड़के एक दूसरे से पूछकर ही खुद की स्टाइलिंग कर लेते हैं। लेकिन कभी-कभार इन्हें भी जरूरत होती है सही सलाह की। जिससे कि ये खुद के लिए सही कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल का चुनाव कर सकें। वैसे भी बात जब स्टाइल की आती है तो सबसे पहला ध्यान कपड़ों पर जाता है। लड़के अक्सर चेक प्रिंट की शर्ट को पहनना नहीं चाहते हैं, जिसकी वजह है सही चुनाव न कर पाना। तो चलिए जानते हैं कि लड़के चेक शर्ट को पहनकर भी कैसे हैंडसम नजर आ सकते हैं और इसकी खरीददारी के समय किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।
शर्ट का रंग
लड़कों की आदत होती हैं कि वो अक्सर चेक शर्ट का रंग देखकर शॉपिंग करते हैं। लेकिन चेक शर्ट का चुनाव करते समय ज्यादातर न्यूट्रल रंगों को ही चुनना चाहिए। डार्क कलर भी चुने तो वहीं जो आपके ऊपर फबे।
फैब्रिक
कपड़ों के फैब्रिक का बहुत असर पड़ता है। इसलिए चेक शर्ट का भी चुनाव करते समय फैब्रिक का ध्यान रखें। इस तरह का फैब्रिक चुने जो खुले शर्ट के रूप में भी और बटन बंद करके पहनने पर भी अच्छी दिखे।
शर्ट पैटर्न
चेक शर्ट का चुनाव करते समय चेक के पैटर्न का भी ध्यान रखे। जैसे छोटे चेक स्मार्ट लुक देते हैं तो वहीं बड़े चेक्स के शर्ट कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट होते हैं। तो जब भी चेक्स शर्ट का चुनाव करें तो पहनने की जगह का भी ख्याल रखें।
चेक है बोल्ड पैटर्न
चेक्स वाले कपड़े अक्सर बोल्ड पैटर्न वाले कपड़ों में गिने जाते हैं। जिसमें कई सारे विकल्प होते हैं चुनाव के लिए। लेकिन पुरुषों को हमेशा प्लेन या लाइनिंग वाले ही नहीं बल्कि इन चेक्स वाले शर्ट को चुनना भी अच्छा लुक देगा।