झांसी। कोरोना वैश्विक संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुंदेलखंड में 2,185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की शुरूआत की। झांसी के मुराटा गांव में सीएम योगी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व यूपी के मंत्री महेंद्र सिंह के साथ भूमि पूजन किया। इस जल जीवन मिशन की शुरूआत झांसी, महोबा, ललितपुर से हो रही है। पहले चरण में बुंदेलखंड के सात जिले झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट में पाइप लाइन बिछाई जानी है। इससे करीब 67 लाख आबादी को लाभ मिलेगा। चार चरणों में परियोजनाएं पूरी होंगी, जिनकी कुल लागत 10131 करोड़ रुपए है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, आजादी के बाद से ही बुंदेलखंड की उपेक्षा हुई है। राजनीतिक नेतृत्व अगर ध्यान देता तो सूखे व पलायन की मार यहां की जनता को न झेलना पड़ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां डिफेंस कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे जैसी परियोजनाओं की नींव रखी। बुंदेलखंड में बनी तोपें सीमा पर दुश्मनों के दांत खट्टे करेगी। सीएम ने कहा कि, तीन जिलों में लागू होने वाली हर घर नल से जल योजना पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है।