नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि…’तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा। मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।’
वहीं, पीएम के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को अनियोजित लॉकडाउन से देशवासियों को हुए फायदे बताने चाहिए। कोरोना नियंत्रण के लक्ष्य में तो लॉकडाउन पूर्णतया विफल साबित हुआ है। देश जानना चाहता है कि अनियोजित लॉकडाउन के तय लक्ष्यों को देश पा सका है या नहीं?
बता दें कि राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का ऐलान किया। पीएम ने कहा कि इस योजना का विस्तार करते हुए इसे नवम्बर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा।