चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के एनएलसी इंडिया लिमिटेड के थर्मल प्लांट में बुधवार को बॉयलर फटने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई और 17 श्रमिक घायल हो गए हैं। कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, थर्मल पावर स्टेशन-2 की पांचवीं इकाई से दुर्घटना की सूचना मिली थी, जब श्रमिक सुबह ऑपरेशन शुरू करने की प्रक्रिया में थे।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है और 17 अन्य को चोटें आई हैं। अधिकारी ने कहा कि घायलों को राज्य की राजधानी चेन्नई के एक अस्पताल ले जाया गया है।
इस प्लांट में कुल 3940 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। जिस बॉयलर में यह धमाका हुआ, वहां 1470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एनएलसी में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 15 हजार अनुबंध पर हैं। मई में भी प्लांट के बॉयलर में धमाका हुआ था। बॉयलर की ऊंचाई 84 मीटर थी। तब चार लोगों की मौत हो गई थी और 8 जख्मी हो गए थे।