फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बुधवार देर रात दक्षिणी गौतमनगर के रहने वाले एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिले में संक्रमण से यह पहली मौत है। बुजुर्ग की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार के 10 सदस्यों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से आसपास रहने वाले संक्रमण के खतरे से भयभीत हैं। जिले में अब तक 113 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 21 एक्टिव केस हैं।
दक्षिणी गौतमनगर निवासी निरंजन सिंह (73 साल) की बुधवार सुबह 11 बजे मौत हुई थी। देर शाम जब रिपोर्ट आई तो उनमें कोरोना की पुष्टि हुई। मृतक का भतीजा की 27 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके संपर्क में आए 22 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें मृतक का भी सैंपल शामिल था। परिवार के अनुसार, निरंजन सिंह कई सालों से मानसिक रुप से बीमार चल रहे थे। पिछले तीन माह से उन्हें किसी चीज का होश हवाश नहीं था। 15 दिनों से खाना पीना भी छोड़ दिया था।
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि, संक्रमितों में कुछ लोग आसपास के घरों के अलावा कुछ दुकानों पर भी गए थे। टीम अब इनका पता लगा रही है। सीएमओ डॉक्टर उमाकांत पांडेय ने बताया कि, बुजुर्ग की मौत व पॉजिटिव केस मिलने के बाद दक्षिणी गौतमनगर इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में आने जाने पर रोक लगा दी गई है। नए संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।