लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 772 नए मामले सामने आने से कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हजार पार हो गई है और अबतक 773 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 772 नए मामले आने से साथ ही कोरोना संक्रमितों से सख्या 26569 हो गई है। वहीं कुल मामलों में से 18154 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो गए हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 68 प्रतिशत से अधिक है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 7627 सक्रिय मामले हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 773 हो गई है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में 26 हजार 61 सैंपल की जांच की गई है। टेस्टिंग के लिए टारगेटेड रैंडम सैंपलिंग भी काराई जा रही है। अबतक कुल 8,34,991 सैंपल की जांच की जा चुकी है। यूपी का रिकवरी रेट अभी 68.36 प्रतिशत है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब सर्विलांस के काम को अगले स्तर तक ले जाते हुए जुलाई के महीने में एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जाएगा। 75 जिलों में सैंपलिंग कराई जा रही है। उत्तर प्रदेश में संक्रमण की संख्या नियंत्रित है। टेस्टिंग के ऊपर हमारा बहुत ज्यादा जोर है। हमारी कोशिस लगातार जांच क्षमता को बढ़ाने पर है। राज्य में अब प्रतिदिन 25 हजार से अधिक जांच की जा रही है। शुक्रवार को 26 हजार 161 सैंपल की जांच हुई है। वहीं विभिन्न लैब में 29 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।