लखनऊ। कानपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बड़े अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा, इसका परिणाम एक सप्ताह के भीतर नजर आना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जोन के अधिकारियों से फील्ड में निकलने को कहा। साथ ही, सभी जोन के एडीजी और कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर को माफिया व अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की समीक्षा खुद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जरूरत पड़ने पर अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। बैठक में डीजीपी ने कहा कि कानपुर की घटना में अगर किसी पुलिसकर्मी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त की जाएगी।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने जोनवार अपराधियों की जानकारी ली। वर्तमान में जो अपराधी जेल से बाहर हैं, उनके बारे में भी पूछा कि उनको जमानत कैसे मिली? उन्होंने कहा कि जोन वार अपराधियों की सूची बनाई जाए और उस पर कार्रवाई की जाए। जो भी कार्रवाई हो उसे शासन स्तर पर अवगत कराया जाए। जो अपराधी वांछित हैं, उनके खिलाफ पुरस्कार घोषित कर आगे की कार्रवाई की जाए।