लखनऊ। बलिया जनपद में मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास काॅलोनी में युवा पीसीएस अधिकारी का शव पंखे के हुक से लटकता पाया गया। मंजरी राय यहां किराए के मकान में रहती थीं। मंगलवार सुबह अधिशासी अधिकारी की आत्महत्या की जानकारी होने पर जनपद में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या की सूचना पर डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, एसपी देवेन्द्रनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को मंजरी राय के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें महिला अधिकारी ने लिखा है, मैं दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आई…लेकिन यहां मुझे साजिश के तहत फंसाया गया…मैं इससे काफी दुखी हूं…मेरे पास आत्महत्या के अलावां अन्य कोई विकल्प नहीं है…हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा…। फिलहाल पुलिस अब सुसाइड नोट और मणि मंजरी राय के फोन की काॅल डिटेल के आधार पर पड़ताल में जुट गयी है।
गाजीपुर के भांवरकोल गांव की रहने वाली मंजरी राय को कविताएं लिखने का शौक था। फेसबुक पर वह ज्यादा एक्टिव नहीं थी। लेकिन समय-समय पर लड़कियों को प्रेरित करने वाली अपनी कविताएं पोस्ट करती रहती थीं। अब सवाल उठता है कि इतनी सकारात्मक सोच और जीवटता वाली महिला अधिकारी ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या जैसा कदम उठाया होग?