लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के जरिए कोविड-19 तथा संचारी रोगों के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि 11 व 12 जुलाई को नगर व ग्राम पंचायतों समेत सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए।
इसमें लापरवाही नहीं बरती जाए। इससे संबंधित फोटो प्रदेश स्तर पर उपलब्ध कराए जाएं। मुख्यमंत्री कार्यालय इसकी समीक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को 13 जुलाई और उससे आगे भी जारी रखा जाए। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों, डीएम व पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए कि विशेष स्वच्छता अभियान जिले में हर स्तर पर चलाया जाए।
इस दौरान डीएम, एसपी जिले का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि 11 व 12 जुलाई को औद्योगिक संस्थान, एमएसएमई, निर्माण कार्य चलते रहेंगे। चिकित्सा सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुली रहेगी। इस दौरान शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। प्रयास होना चाहिए कि लोग अनावश्यक घरों से न निकलें। सभी जिलों में मौजूद विशेष सचिव स्तर के नोडल अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी 11-12 जुलाई को जिलों में अभियान की मॉनीटरिंग करेंगे।