लखनऊ। राजधानी में कोरोना से मरीजों की बेतहासा बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना के चपेट में नगर निगम के अवर अभियंता भी आ गए। इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में गोमती नगर के जोन-चार कार्यालय को सेनेटाइज कराते हुए 48 घंटे के लिए बंद कराया गया है।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में 196, डीएम के मुताबिक 197 जबकि सीएमओ ने 92 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। वहीं इन भिन्न-भिन्न आंकड़ों से लोग परेशान हैं। सीएमओ के मुताबिक सबसे अधिक कोरोना संक्रमित कैण्ट में मिले हैं। यहां विभिन्न इलाकों के 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह इन्दिरानगर के भी कई इलाकों के 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। यहां लोगों में कोरोना को लेकर दहशत है।
महानगर की एक गली में रह रहे अलग-अलग परिवारों के 6 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इस गली को बंद करा दिया गया है। इसी तरह गोमतीनगर में भी 6 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बाजारखाला व मोहनलालगंज के तीन-तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मोहनलालगंज कोतवाली के दो पुलिसकर्मियों व कस्बे के एक दिव्यांग व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे हड़कम्प मच गया। इन सभी को इलाज के लिये एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल भेजा गया है।
कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये मुख्य गेट पर बैरिकेडिगं कर कोतवाली में प्रवेश पर रोक लगायी गयी है। पीड़ित अगर फरियाद लेकर आते हैं तो उनकी थर्मल स्कैनिगं कराने के बाद हाथों को सेनेटाइज कराकर ही कोतवाली में प्रवेश दिया जायेगा। वहीं सीएचसी अधिक्षिका डॉ.ज्योति काम्बले ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों सहित एक व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। संक्रमितों के परिवार सहित उनके सम्पर्क में आये लोगों की लिस्ट बनाकर आज मंगलवार को कोरोना जांच करायी गई है।
सीएमओ के मुताबिक इनमें आलमबाग, बंथरा, माल, रायबरेली रोड, चिनहट, जिला कारागार, गोमतीनगर, चैक, राजाजीपुरम, कैसरबाग व आर्यानगर के दो-दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। जबकि अंसल, माल एवेन्यू, अलीगंज, बंगला बाजार, हजरतगंज, दुबग्गा, कुर्सी रोड, मोहिनीपुरवा, वजीरगंज, केजीएमयू, माडल हाउस, आशियाना, बीकेटी, काकोरी, पान दरीबा, ओमेक्स, सदर, कृष्णानगर, फैजाबाद रोड व सीतापुर रोड का एक-एक मरीज कोरोना की चपेट में आया है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 1103 लोगों के सैम्पल टीम द्वारा लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे गये।