लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर की शाखा में आज मेघावी छात्रों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ। जिसमें 25 छात्रों को सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मेघावी छात्रों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। इस बीच सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ती दिखाई पड़ी। पुरस्कार सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए छात्र ना तो मास्क पहने थे नहीं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत गाइडलाइन का पालन कर रहे थे। वहीं छात्रों के माता पिता भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
बता दें, कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। जिसको लेकर सरकार लगातार सजग दिखाई दे रही है। सरकार ने अनलॉक समीक्षा के दौरान वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसमें 5 दिन कार्यालय और बाजार खुलेंगे और 2 दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस साप्ताहिक बंदी के दौरान कार्यालय और बाजार को सैनिटाइज करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने पर लगातार जोर दे रही है।
दरअसल, बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले शहर के 26 मेधावियों को CMS स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी के द्वारा मंगलवार को गोमती नगर स्थित आडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें ISC (कक्षा-12) एवं ICSE (कक्षा-10) बोर्ड में 99% से 99.75% तक अर्जित करने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 25 मेधावी छात्रों का ‘सम्मान समारोह’ एवं नगद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम कराया गया।
99.75% अंको के साथ पूरे देश में टाॅप करने वाले CMS गोमती नगर के छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी को 2 लाख रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि अन्य मेधावी छात्र को एक- एक लाख देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों के माता-पिता व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।