दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 33 लाख 36 हजार 616 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 77 लाख 82 हजार 643 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 77 हजार 861 की जान गई है। फ्रांस में सभी सार्वजनिक स्थानों पर अगले कुछ हफ्तों तक मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। राष्ट्रपति इम्मैनुअल मैक्रों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। यहां अब तक 1 लाख 72 हजार 377 मामले सामने आए हैं और 30 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं।
वेनेजुएला की राजधानी कारकस और इसके पड़ोसी राज्य मिरांडा में बुधवार से लॉकडाउन लागू कर दिया गया। उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्यूज ने मंगलवार को कहा कि देश के लोगों की सुरक्षा के लिए यह फैसला किया गया है। यहां अब तक 9 हजार 707 मामले सामने आए हैं और 93 मौतें हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया: पीएम मॉरिसन ने कहा- दूसरी लहर में देश बंद नहीं होगा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि संक्रमण की दूसरी लहर में देश बंद नहीं होगा। उन्होंने मंगलवार को कहा,‘‘दूसरी लहर में देश को बंद किया गया तो बेरोजगारी और बढ़ेगी। ऐसा करना ठीक नहीं होगा। जब तक ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देशों से मेडिकल सप्लाइ और फ्रेट नहीं पहुंचता तब तक संक्रमण को खत्म करना संभव नहीं है।’’
हॉन्गकॉन्ग: डिजनीलैंड फिर से बंद किया गया
हॉन्गकॉन्ग ने अपने यहां यात्रा प्रतिबंध और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम सख्त कर दिए हैं। यहां तीसरी लहर की आशंका है। ऐसे में डिजनीलैंड को दोबारा बंद कर दिया गया। एक महीने पहले ही इसे खोलने की इजाजत दी गई थी। बीते एक हफ्ते में यहां 236 नए केस सामने आ चुके हैं। सोमवार को केवल 52 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें 41 लोकल केस हैं और बाकि 11 मामले बाहर से आए हैं।
ब्राजील: मौतों का आंकड़ा 10.9 लाख के पार
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां मंगलवार को 41 हजार 857 नए मामले सामने आए और 1 हजार 300 मौतें हुईं। इसके साथ देश में संक्रमितों की संख्या 19 लाख 92 हजार 824 और मौतों का आंकड़ा 10.9 लाख के पार हो गया है। बीते बुधवार को संक्रमित मिले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो मंगलवार को दूसरी बार टेस्ट कराया। हालांकि उन्होंने इस दूसरे टेस्ट के नतीजे सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया।