वाशिंगटन। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 855 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 81 लाख 57 हजार 676 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 86 हजार 772 की जान गई है। स्पेन में गुरुवार को महामारी से जान गंवाने वालों के सम्मान में मैड्रिड के रॉयल पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किंग फिलिप VI ने देश में जान गंवाने वाले 28 हजार 400 लोगों को एक मिनट तक मौन रखकर और जलते मशाल के पास सफेद फूल रखकर याद किया।
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने गुरुवार कहा कि अगले हफ्ते से स्टोर और मॉल्स समेत सभी इंडोर पब्लिक प्लेस में मास्क पहनना जरूरी होगा। अभी तक यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सार्वजनिक स्थानों पर ही मास्क लगाना जरूरी था।
चीन में 6 महीने बाद सिनेमा थियेटर्स खोलने की मंजूरी दी गई है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, 20 जुलाई से लो रिस्क वाले इलाके में सिनेमा हॉल खुल सकेंगे। हालांकि सभी थियेटर्स को अपने यहां वायरस से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतनी होगी। यहां पर जनवरी में सारे थियेटर्स बंद करवा दिए गए थे।