लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अब तक सभी रिकार्ड टूट गए। पिछले 24 घंटे के भीतर 2083 मरीज बढ़े हैं। जबकि, 36 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कानपुर में 9 संक्रमितों की जान गई है। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 43,441 हो गई है। 24 घंटे में 932 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह अब तक प्रदेश में 26,675 मरीज स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे चुके हैं। 15,720 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, राज्य में कोरोना सैंपल की टेस्टिंग बढ़ने के कारण संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 48,086 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 13,25,327 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। बताया कि, बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए न्यूमोकोकल वैक्सीन लगाने का जो कार्यक्रम था वो पहले 19 जिलों में चलाया गया। 8 अगस्त से वो बाकी 56 जिलों में भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि, प्रदेश में मातृ मृत्युदर में कमी आई है। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए मातृ मृत्यु दर के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पहले मातृ मृत्यु दर 216 प्रति लाख जीवित जन्म था, जो अब घट कर 197 प्रति लाख जीवित जन्म हो गया है।
आज इन जिलों में आए इतने केस
लखनऊ में 308, गाजियाबाद में 179, गौतमबुद्धनगर में 143, झांसी में 113, चंदौली में 100, वाराणसी में 78, बलिया में 67, मेरठ में 63, मुरादाबाद में 59, हरदोई में 58, प्रयागराज में 56, सोनभद्र में 52, कानपुर में 51, गोरखपुर में 49, सुल्तानपुर में 42, बरेली में 39, उन्नाव में 33, हापुड़ में 31, अयोध्या में 29, अमरोहा में 27, ललितपुर में 26, बस्ती, अलीगढ़, देवरिया में 21-21, संतकबीरनगर में 20, बहराइच में 19, जौनपुर में 18, आगरा, बाराबंकी, बुलंदशहर में 15-17, सहारनपुर, संभल, कौशांबी, कुशीनगर में 16-16, बागपत, मऊ में 13-13, सिद्धार्थनगर, गोंडा, मैनपुरी में 12-12, महाराजगंज में 11, शाहजहांपुर में 10, रामपुर, महोबा, कन्नौज में 09-09, बांदा, कानपुर देहात में 08-08, मथुरा, इटावा, सीतापुर, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, हमीरपुर में 06-06, गाजीपुर, अमेठी, एटा में 05-05, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट में 04-04, पीलीभीत, जालौन, मिर्जापुर में 03-03, आजमगढ़, बिजनौर, कासगंज में 02-02, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर, अंबेडकरनगर, शामली, औरैया, बदायूं, हाथरस में एक-एक रोगी सामने आए हैं।