लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन यूपी के कई इलाके ऐसे हैं। जहां रेकॉर्ड तोड़ कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है, कि जिन इलाकों से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाए, और साथ ही लखनऊ के इन (चार इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर ) इलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
लखनऊ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 308 नए मामले सामने आए। डराने वाली बात यह है कि सुबह तक यह आंकड़ा केवल 50 मरीजों का था जो शाम को बढ़कर 308 हो गया। वहीं एक ही दिन में 6 मरीजों की मौत ने प्रशासन को हिला दिया। गुरुवार को कोरोना से दम तोड़ने वालों में एक समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री घूरा राम (63) भी हैं।
जिला प्रशासन ने फैसला लिया कि सिर्फ उन इलाकों में लॉकडाउन कर दिया जाए जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जहां मामले अधिक है उन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के बाद वहां से न कोई बाहर आ सकेगा न ही कोई बाहर से उन इलाकों में जा सकेगा। उन चार इलाकों में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं। उन्हीं इलाकों में सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है। प्रशासन ने इसे लेकर बेहद सख्ती बरत रही है।