दिवाली जैसे बड़े त्यौहार के आने से लोगों पर काम का भोझ पड़ जाता है, जिससे उन्हें थकावट हो जाती हैं। वहीं, भागदौड़ इतनी होती है कि वह तीन-चार दिन तक लोग थकान महसूस करते हैं। ज्यादातर लोग दिमागी कमजोरी और थकान को दूर करने के लिए मौज मस्ती करते हैं, तो दूसरी तरफ कई लोग नींद लेते हैं। वहीं, हम आपके लिए कुछ चुनिंदा एप्स लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप दिमागी थकावट और तनाव को चुटकियों में दूर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे ये एप्स काम करते हैं
Soulvana
त्यौहार की भागदौड़ से होने वाली थकावत से यूजर्स इस एप से रिलेक्स कर सकते हैं। यूजर्स को इस एप में मेडिटेशन, रिलेक्सेशन साउंड और योगा म्यूजिक का स्पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को कुछ चुनिंदा कोर्स दिए जाएंगे। साथ ही यूजर्स इस एप के जरिए नींद को बेहतर बना सकेंगे। वहीं, लोगों के लिए यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
Breathing App
यूजर्स इस एप के जरिए सही तरह से सांस ले सकेंगे। इसके साथ ही लोगों को इसके फायदें भी बताए जाएंगे। यूजर्स को इस एप से रोज के तनाव से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं, यह एप लोगों को प्रेरित भी करता है। इसके अलावा मेकर्स यूजर्स को मेडिटेशन प्रोग्राम देते हैं। वहीं, इस लोग इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Bubble Wrap
दिमाग को शांत रखने के लिए मेकर्स ने बबल रैप को प्ले स्टोर पर उतारा है। यूजर्स इस एप में बबल को फोड़ कर अपने दिमाग को सुकून दे सकते हैं। साथ ही यूजर्स को बबल फोड़ने की जानकारी को सोशल मीडिया साइट फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इस एप का साइज 13 एमबी है।
iFunny
इस एप में वीडियो, फोटो, जीआईएफ्स के साथ कॉमिक्स मौजूद हैं, जिनसे यूजर्स तनाव मुक्त रह सकते हैं। वहीं, इस एप का इंटरफेस बहुत सरल है। लोगों को इस एप में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ता है। आईफनी एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।
9GAG
यूजर्स को इस एप में फनी कंटेंट मिलेगा, जिससे यूजर्स का मूड तरोताजा हो जाएगा। इस एप का इंटरफेस बहुत सिंपल है। यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, 9 गैग एप का साइज 17 एमबी है।