लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के सूर्यनगर रेलवे क्रासिंग पर सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हत्या के आरोपी आशू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड के खुलासे में जुटी पारा पुलिस व सर्विलांस टीम ने शनिवार को शिवम व राजेन्द्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो लाइसेंसी पिस्टल, तमंचा और चार पहिया वाहन बरामद किया है।
DCP रईस अख्तर, ADCP सुरेश चंद्र रावत, ACP काकोरी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी ने शनिवार को प्रेस कान्फे्रंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। अफसरों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। जिसके चलते आशू यादव को मौत के घाट उतार दिया गया। पारा के सूर्यनगर निवासी मृतक आशू यादव के पिता राजेन्द्र यादवन ने बल्दीखेड़ा निवासी राजेन्द्र वर्मा व शिवम को नामजद करते हुए और तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने बताया कि बहन के साथ प्रेमविवाह करने से नाराज मृतक आशू यादव ने मई 2017 में राजेन्द्र वर्मा के एक रिश्तेदार की हत्या कर दी थी। आशू यादव 19 जून 2020 को जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था।
ये था मामला
सूर्यनगर निवासी राजेन्द्र यादव उर्फ राजू की जलालपुर में बिजली की दुकान है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे डेढ़ बजे आशू यादव अपने पिता राजेन्द्र यादव व मां प्रेमलता को बाइक पर बैठाकर दवा लेने के लिए देवपुर जा रहा था। रास्ते में सूर्यनगर क्रासिंग के पास बल्दीखेड़ा निवासी शिवम व राजेन्द्र वर्मा ने आशू यादव पर हमला कर दिया।
अपनी जान बचाने के लिए आशू यादव उर्फ प्रवेश यादव बाईक छोड़कर चंद्रोदय नगर की गली में भागने लगा। मां प्रेमलता और पिता राजेन्द्र भी बेटे को बचाने के लिए पीछे-पीछे दौड़े। लेकिन हमलावरों ने उनके सामने ही आशू यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले।