होंडा की सबसे पॉपुलर प्रीमियम सेडान कार होंडा सिटी नए बीएस-6 उत्सर्जन मानकों वाले इंजन के साथ लॉन्चिंग के लिए तैयार है। होंडा सिटी का मुकाबला मारुति की सियाज, ह्यूंदै वरना, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से है।
दस्तावेजों से हुआ खुलासा
दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक लीक डॉक्यूमेंट में खुलासा ङुआ है कि नए होंडा सिटी में जल्द ही नया बीएस-6 पेट्रोल इंजन आने वाला है, जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। होंडा सिटी में 1.5 लीटर बीएस-6 i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने अपडेटेड इंजन वाली होंडा सिटी को दिल्ली रोड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में रजिस्टर कराया है।
फिलहाल मिलेगी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ
डॉक्यूमेंट में यह भी खुलासा हुआ है कि नई सिटी की लंबाई-चौड़ाई मौजूदा मॉडल के जैसी ही होगी। नया बीएस-6 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 6600 आरपीएम पर 119 पीएस की पावर देगा। मौजूदा बीएस-4 1.5 लीटर वाटर कूल्ड SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन भी इतनी ही पावर देगा। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि नई सिटी सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी या नहीं।
डीजल इंजन बाद में होगा लॉन्च
हालांकि लीक डॉक्यूमेंट में केवल पेट्रोल वेरियंट का ही जिक्र किया गया है। कंपनी ने डीजल इंजन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि कंपनी पेट्रोल इंजन की तरह डीजल इंजन को भी बीएस-6 मानकों के अनुरूप अपडेट करेगी, जिसे बीएस6 पेट्रोल इंजन के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
चार वेरियंट्स में आएगी
फिलहाल आ रही होंडा सिटी बीएस-4 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है, इसका डीजल वेरियंट 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसमें छह स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। दस्तावेज के मुताबिक बीएस-6 इंजन वाली नई होंडा सिटी चार वेरियंट्स सिटी 1.5 SV MT, सिटी 1.5 V MT, सिटी 1.5 VX MT, सिटी 1.5 ZX MT में आएगी। वहीं इसकी लंबाई 4,440 एमएंम, ऊंचाई 1,495 एमएम और चौड़ाई 1695 एमएम होगी। वहीं इसका व्हीलबेस 2,600 एमएम का होगा।
कीमत 9.81 से 14.16 लाख रुपये तक
फिलहाल होंडा सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 9.81 लाख रुपये से लेकर 14.16 लाख रुपये तक है। वहीं होंडा सिटी जब बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च होगी, तो कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी को अगले महीने थाईलैंड़ में लॉन्च करने जा रही है, जबकि भारत में इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।