लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। पिछले 24 घण्टे के अंदर यूपी में 2250 जबकि अकेले लखनऊ में 392 नए मरीज सामने आए हैं। इसी अवधि में यूपी में 38 मरीजों की मौत हो गयी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। अफसरों ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान समय में कोरोना के 18,256 एक्टिव केस हैं। जबकि अभी तक कुल 29,845 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया चुका है। यूपी में अब तक कोरोना से 1,146 लोगों की मौत हुई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 44,123 सैम्पल टेस्ट किए गए थे। श्री प्रसाद ने कहा कि हम WHO के मानक से ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक 14 लाख 70 हजार 426 सैम्पल टेस्ट हुए हैं।