नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिग्गज आईटी कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन) के सीईओ अरविंद कृष्णा से बात की। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है। देश टेक इंडस्ट्री में हो रहे निवेश का स्वागत और समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया में मंदी देखी जा रही है, भारत में एफडीआई में बढ़त हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश एक आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है, ताकि देश में एक मजबूत लोकल सप्लाई चेन विकसित हो सके। आईबीएम के सीईओ ने भारत में आईबीएम की विशाल निवेश योजनाओं के बारे में पीएम को जानकारी दी। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि में विश्वास व्यक्त किया।
पीएमओ कार्यालय से साझा की गई जानकारी के मुताबिक कोविड-19 महामारी के असर पर भी बात हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम को बड़े स्तर पर अपनाया गया है। सरकार इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और रेग्युलेटरी एनवायरमेंट प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह तकनीकी बदलाव सुचारू रूप से हो।