मुंबई. देश के पूंजी बाजारों (इक्विटी-डेट) में विदेशी निवेशक (एफपीआई) अक्टूबर में अब तक 3,827.9 करोड़ रुपए लगा चुके हैं। सरकार द्वारा मांग बढ़ाने के उपायों और मजबूत विदेशी संकेतों से एफपीआई ने उत्साह दिखाया। उन्होंने शेयर बाजार में 3,769.56 करोड़ और डेट (बॉन्ड) मार्केट में 58.4 करोड़ रुपए का निवेश किया।
एफपीआई लगातार दूसरे महीने खरीदार रहे। सितंबर में उन्होंने इक्विटी और डेट मार्केट में कुल 6,557.8 करोड़ रुपए लगाए थे। इससे पहले अगस्त और जुलाई में बिकवाली की थी।
बजाज कैपिटल के हेड ऑफ रिसर्च एंड एडवाइजरी, आलोक अग्रवाल का कहना है कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था और कंपनियों के तिमाही नतीजों के प्रदर्शन के आधार पर एफपीआई रुख तय करेंगे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक का नजरिया और अमेरिका-चीन से बीच ट्रेड डील को लेकर वार्ता की प्रगति जैसे विदेशी कारक भी अहम भूमिका निभाएंगे।