दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार की शाम को एक और गैर कश्मीरी ट्रक ड्राइवर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब एक दिन बाद यूरोपीय यूनियन के सांसदों की टीम का घाटी में दौरा होना है। मारे गए ड्राइवर की पहचान जम्मू के कटरा के रहनेवाले नारायण दत्त के तौर पर हुई है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा- “आतंकियों ने बिजबेहरा इलाके के कनेलवां में खुलेआम फायरिंग कर एक नागरिक को मौत के घाट उतार दिया।” अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त को खत्म किए जाने के बाद से अब तक गैर कश्मीरियों पर हमले की यह चौथी घटना है।
पुलिस ने बताया कि जम्मू श्रीनगर हाईवे से करीब दस किलोमीटर दूर कनेलवां इलाके में ड्राईवर सामानों के लोड होने का इंतजार कर रहा था। लेकिन, बंदूकधारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राईवर को गोली मार दी।
इससे पहले, सोमवार की शाम करीब सवा चार बजे आतंकियों ने बारामुला के सोपोर इलाके में सोमवार को बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस ग्रेनेड हमले में महिला समेत घायलों की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई। घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर लाया गया है। यह घटना शाम करीब सवा चार बजे की है।