पटना। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सुशांत के परिजनों ने वालों ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, परिवार वालों ने शक जताया है कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों ने सुशांत को धोखा दिया है. उनके पैसे हड़पकर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यही नहीं परिवार से सुशांत को पूरी तरह अलग कर दिया।
वहीं, खबर मिल रही है कि इस मामले में जांच करने के लिए बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच चुकी है और यह टीम मुंबई पुलिस से मिलकर उनसे जुडी केस डायरी के अलावा अन्य जरूरी कागजात हासिल करेगी। इसी बीच खबर मिल रही है कि बिहार पुलिस ने मुंबई में सुशांत के करीबियों से पूछताछ की। रिया और सुशांत को जानने वालों से भी बिहार पुलिस ने पूछताछ की.
वहीं, जब रिया से पूछताछ के लिए बिहार पुलिस उनके घर पहुंची, तो रिया घर पर नहीं मिलीं। यहां तक कि रिया से फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया. रिया से पूछताछ ले लिए बिहार पुलिस अब नोटिस देने पर विचार कर रही है. इसके बाद बिहार पुलिस उस शख्स की तलाश में जुटी है, जिसके नाम का सिम कार्ड सुशांत इस्तेमाल कर रहे थे।
बता दें, सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने अपनी एफआईआर में रिया पर आरोप लगाया है कि 2019 से पहले सुशांत सिंह कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी, तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? इसकी जांच हो। इसके अलावा एक महीने में सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकालने की भी जांच की मांग की है।