लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक केयरटेकर का शव उसके घर में पड़ा मिला। शव करीब तीन दिन पुराना हो चुका था। उसकी मौत कैसे हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
अलीगंज थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि लखनऊ के अलीगंज निवासी वीरेंद्र सिंह (40 ) नामक केयरटेकर मलिक ग्रीन अपार्टमेंट में किराए के कमरे में रहता था, और इसी अपार्टमेंट का केयरटेकर भी था। कुछ दिनों से लोगों ने वीरेंद्र सिंह को घर से बाहर नहीं निकलते देखा। शुक्रवार को अपार्टमेंट के लोगों को वीरेंद्र के कमरे से दुर्गंध का अहसास हुआ तो उन्होंने उसको आवाज लगाई। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। लोगों ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची अलीगंज थाना पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची तो देखा कि वीरेंद्र का शव जमीन में पड़ा था।
लोगों का कहना था कि शव करीब तीन से चार दिन पुराना होने की वजह से सड़ चुका था। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को घटना के बारे में बताया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि पिछले कई दिन से मृतक विरेन्द्र सिंह की तबियत खराब थी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। फिलहाल इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।