लखनऊ। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम सरकारी कसरतों के बावजूद लखनऊ में कोरोना लगातार नए रिकार्ड बनाते हुए राजधानी में तेजी से पैर पसार रहा है। राजधानी में शनिवार को एक ही परिवार के 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अस्पतालों में बेड खाली ना होने के चलते CMO अभी तक 17 लोगों को किसी भी अस्पताल में भर्ती कर उपचार नहीं दे पाए है।
बीते दो दिन पहले इसी परिवार की महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना की जांच कराई थी। जिसके बाद 17 लोगों का ये परिवार कोरोना वायरस क्लस्टर में तब्दील हो गया। क्योंकि परिवार के 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल परिवार के सभी लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4467 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं। वहीं 63 की मौत हुई है। लखनऊ में रिकॉर्ड 707 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। वहीं 13 संक्रमितों की यहां मौत हुई है। वहीं कानपुर शहर में 24 घंटे में 393 पॉज़िटिव केस आए हैं। इसके साथ ही वाराणसी, गाज़ियाबाद, प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, गोरखपुर, जौनपुर और बलिया में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।