फिल्म अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 61 साल के संजय दत्त को ऑक्सीजन लेवल कम होने और बेचैनी की वजह से अस्पताल लाया गया था। इसके बाद तुरंत उनका कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया, जो निगेटिव निकला। आरटी पीसीआर के लिए उनका स्वाब टेस्ट भी किया गया है। उन्हें आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया है।
अस्पताल ने कहा- वे एकदम ठीक हैं
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लीलावती हॉस्पिटल की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कहा है, “संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन वे मेडिकल ऑब्जरवेशन के लिए अब भी वहां भर्ती हैं। वे एकदम ठीक हैं।”
इलाज कर रहे डॉक्टर कोविड से रिकवर होकर लौटे हैं
संजय दत्त की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर खुद भी बीते महीने कोरोना से ठीक होकर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि संजय दत्त के कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं जिससे पता चले कि अचानक उनका ऑक्सीजन लेवल गिर कैसे गया।
केरल हादसे को लेकर किया था आखिरी ट्वीट
संजय दत्त ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। उन्होंने आखिरी ट्वीट 7 अगस्त को रात 11:42 बजे केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे को लेकर किया था। उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताते हुए लिखा था, “एयरइंडिया फ्लाइट की ट्रेजेडी के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। घायलों की जल्दी रिकवरी की प्रार्थना करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”