बरेली। अपर निदेशक पेंशन के कार्यालय में सोमवार सुबह तमाम कर्मचारियों की मौजूदगी में रिवाल्वर से चली गोली का निशाना इसी कार्यालय की एक महिला कर्मचारी बन गई। अफरातफरी के बीच कोतवाली की पुलिस जांच करने पहुंची लेकिन जब कार्रवाई करने का नंबर आया तो घटना के बारे में कुछ पता होने से ही साफ मुकर गई। हालांकि कर्मचारियों के बीच कार्यालय के ही एक वरिष्ठ कर्मचारी की रिवाल्वर से गोली चलने की चर्चा है। गंभीर रूप से घायल महिला कर्मी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रेमनगर की आरकेपुरम कॉलोनी में रहने वाली निहारिका टंडन जिला पंचायत परिसर में स्थित अपर निदेशक पेंशन कार्यालय में सहायक लेखाकार हैं। उनके पति प्रशिस टंडन निजी स्कूल में शिक्षक हैं। प्रशिस ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें दफ्तर में पत्नी को गोली लगने और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली। पूछताछ में पता चला कि सोमवार को निहारिका के एक वरिष्ठ साथी अपनी नई रिवाल्वर दफ्तर में दिखाने के लिए लेकर आए थे। जब वह डेस्क पर बैठकर रिवाल्वर साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई जो पास ही बैठी निहारिका की कमर में जा धंसी। गोली चलने से दफ्तर में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने बिना पुलिस को सूचना दिए घायल निहारिका को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कमर में फंसी गोली निकाल दी। हालांकि निहारिका की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इधर, प्रभारी कोतवाल मोहम्मद शाहिद ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन वहां किसी ने घटना की जानकारी नहीं दी। निहारिका अभी भर्ती हैं। उनसे बात की जाएगी। कोई तहरीर मिलेगी तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।