प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलांगना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्री मीटिंग में शामिल हैं। कोरोना पर 5 महीने में राज्यों के साथ मोदी की ये 7वीं बैठक होगी।
मीटिंग में कोरोना के मामलों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो रही है। हालात को देखते हुए अनलॉक का दायरा बढ़ाने पर भी बात हो सकती है। देश में कोरोना के 22.67 लाख केस सामने आ चुके और 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने शुरू हुए अनलॉक-3 में जिम और हेल्थ सेंटर्स को खोलने की परमिशन दी गई थी।