डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने बीटेक अंतिम वर्ष समेत एमबीए, बीफार्मा समेत अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को सहूलियत देने के लिए एमसीक्यू आधारित मॉडल प्रश्न पत्र सोमवार को जारी कर दिया है। छात्र काफी समय से एमसीक्यू आधारित प्रश्न पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति में थे। बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं 2 सितम्बर से होनी हैं। कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों की परीक्षा एमसीक्यू पर कराई जा रही है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि मॉडल प्रश्न पत्र के साथ छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई है। छात्र मॉडल प्रश्नपत्र को एकेटीयू की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
इसके अलावा संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे छात्रों को मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दें। प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें नियमित छात्रों का प्रश्नपत्र 70 अंकों का आएगा जबकि कैरीओवर व बैकपेपर का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा। इसमें 80 सवालों के जवाब छात्रों को देने होंगे। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्केटिंग नहीं की जाएगी।