चाइनीज एप्स को बैन कर भारत सरकार की ओर से एक बड़ा कदम जून के आखिर में उठाया गया और एकबार फिर कुछ एप को बैन किया गया है। हालांकि, कई चाइनीज एप का इस्तेमाल भारत में करोड़ों यूजर्स कर रहे थे, जो इनके विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसा ही एक लोकप्रिय एप कैम स्कैनर (CamScanner) था, जिसकी मदद से फोन के कैमरा से स्कैन कर पीडीएफ फाइल्स तैयार की जा सकती थीं और उन्हें दस्तावेज(डॉक्यूमेंट) की तरह शेयर किया जा सकता था। अब इसका बेस्ट ‘मेड इन इंडिया’ ऑप्शन फोटोस्टेट (PhotoStat) एप आ गया है।
नए फोटोस्टेट एप में कई ऐसे फीचर्स भी मिल रहे हैं, जो कैम स्कैनर में नहीं दिए जा रहे थे। फीचर्स की वाइड रेंज ऑफर करने वाले इस एप को डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए सबसे अच्छा ‘मेड इन इंडिया’ विकल्प माना जा रहा है। इस एप को संदीप हुडकासिया की टीम ने तैयार किया है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। इस एप में कोई वॉटरमार्क डॉक्यूमेंट्स पर नहीं दिखता और यह 100 प्रतिशत फ्री है। इसका मतलब है कि इस्तेमाल करते वक्त एप में कोई ऐड भी यूजर को नहीं दिखाए जाते।
हिंदी में इस्तेमाल करें एप
बाकी फीचर्स की बात करें तो एप में हिंदी लैंग्वेज का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आप फेवरेट भी मार्क कर सकते हैं। साथ ही वन क्लिक शेयर का ऑप्शन भी इस एप में दिया गया है। यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को बेसिक स्टोरेज और कैमरा परमिशंस देने के बाद केवल किसी डॉक्यूमेंट पर कैमरा पॉइंट करना होता है, इसके बाद उसे स्कैन करके पीडीएफ फॉरमेट में भी सेव या शेयर किया जा सकता है।
टेक्स्ट रेकग्निशन का सपॉर्ट
खास बात यह है कि एप में ओसीआर (टेक्स्ट रेकग्निशन) फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी मदद से स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट में लिखा टेक्स्ट आसानी से कॉपी किया जा सकता है। साथ ही इस एप में डार्क मोड थीम का सपोर्ट भी मिल जाता है। करीब 37 एमबी साइज वाले इस एप में स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स को अलग-अलग फोल्डर्स में अरेंज भी किया जा सकता है। इसमें चार कलर फिल्टर्स भी दिए गए हैं और प्ले स्टोर पर इस एप को 4.8 से ज्यादा की रेटिंग्स मिली हैं।