नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया है। अब इस साल कोई विश्व कप टूर्नामेंट नहीं होगा और ऑस्ट्रेलिया इसकी मेजबानी 2022 में करेगा। अगले साल भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा जिसको लेकर न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर संशय में हैं।
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं। आइसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया जो 2022 में होगा।
भारत में अगले साल टी-20 विश्व कप यथावत रहेगा। इस साल फरवरी में 100 टी-20 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने टेलर अगले साल 37 साल के हो जाएंगे। उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा कि पता नहीं। उम्र के साथ-साथ आप सुस्त हो जाते हैं लेकिन आपका अभ्यास, अनुभव और दिमाग और अहम हो जाता है।
कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेलने गए टेलर ने कहा, सब कुछ अजीब है। इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर कभी नहीं रहा। क्वारंटाइन और यह अब अटपटा है लेकिन जो है, सो है। उन्होंने कहा, टी-20 क्रिकेट हमें खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है। खाली मैदान पर खेलना भी अजीब है लेकिन अब इसकी आदत डालनी होगी।
आईसीसी ने इस साल का टूर्नामेंट स्थगित करने के बाद इसे अगले साल करने की बात कही थी लेकिन हाल ही में हुए एक बैठक में इसमें बदलाव किया गया। ऑस्ट्रेलिया अब टी20 विश्व कप की मेजबानी 2022 में जबकि भारत उसकी जगह 2021 में करेगा।