तमिलनाडु, कर्नाटक समेत कई राज्यों के बोर्ड रिजल्ट के बाद, काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा CHSE plus 2 2020 रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने आज 12 अगस्त को साइंस के रिजल्ट जारी कर दिए हैं इसके बाद 15 अगस्त तक आर्ट्स और कॉमर्स के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। इस साल जिन छात्रों ने 12वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या जन्मतिथि या पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि, “+2 साइंस रिजल्ट 12 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे घोषित होगा। जिसका इंतजार लगभग एक लाख छात्रों को था।
बता दें कि सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 शुरू में 6 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाली थी, हालांकि, 23 मार्च के बाद होने वाली परीक्षाएं बाद की तारीख में आयोजित की जानी थी। लेकिन देशभर में कोरोनोवायरस के चलते सरकार ने सभी लंबित परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था। अब बोर्ड CBSE की तरह ही, स्पेशल मूल्यांक योजना यानी बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर मार्क्स दिए गए हैं। मूल्यांकन योजना के अनुसार, अगर कोई छात्र तीन से अधिक पेपरों में उपस्थित हुआ है, तो उसके एवरेज मार्क्स की गणना तीन विषयों में मिले सबसे अच्छे नंबरों के आधार पर की जाएगी। जबकि, अगर कोई छात्र केवल तीन विषयों में उपस्थित हुआ है, तो औसत अंकों की गणना दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले पेपरों के आधार पर की जाएगी।